हस्तनिर्मित वस्तुओं का मेला, डीएम ने की खरीदारी

गाजीपुर । दीपावली मेला उत्सव समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र शास्त्री नगर के तत्वाधान में विद्यालय के दिव्यांग छात्र- छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं जैसे दीपक, ज्वैलरी, रंगीन दीपक प्रीन्टिग चादर, गुलदस्ता इत्यादि वस्तुओं का निर्माण कर दीपावली के अवसर पर विकास भवन परिसर में मेले का आयोजन हुआ।
मेले का नेतृत्व समर्पण संस्था के संरक्षिका सविता सिंह द्वारा किया गया। मेले की मुख्य अतिथि आर्यका अखौरी जिलाधिकारी एवं संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी ने मेले का शुभारम्भ सरस्वती मां की चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संस्था के संस्थापक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय का निर्माण करके दिव्यांग बच्चों को स्वावलम्बी बनाने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि इस बच्चों के हुनर को देखने से हमारे समाज को प्रेरणा मिलती है कि स्वावलम्बन के क्षेत्र में समाज को भी आगे आना चाहिए। जिलाधिकारी ने मेले मे लगाये गये स्टाल का अवलोकन कर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाये गये दियो को खरीदा। मेले मेें आये हुए समस्त आगन्तुक द्वारा बच्चों के बनाये गये वस्तुओं की काफी प्रशंसा की गयी। अन्त में सभी आगन्तुकों का सविता सिंह ने अभार व्यक्त किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …