गाजीपुर। मतदाता चेतना महाभियान एवं 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक काशी में चलने वाले राष्ट्रीय महा मंचन कार्यक्रम “जाड़ता राजा” की समीक्षा बैठक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मजबूती में मतदाता सूची की बहुत बड़ी भूमिका है। जो समय समय पर संशोधित होती रहती है जिसमें राष्ट्रीय राजनैतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी है कि 18 वर्ष की उम्र के प्रत्येक नागरिक का नाम उसके निवास स्थान के मतदाता सूची में शामिल हो। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पित राजनीति में भरोसा और विश्वास रखती है और सभी मंडल अध्यक्ष से अपेक्षा है कि प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर बूथ अध्यक्षों के साथ प्रवास करें।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि 21नवम्बर से 26 नवम्बर तक काशी में होने वाले राष्ट्रीय सभ्यता संस्कृति और संस्कारों को प्रेरणा प्रदान करने वाले महाराजा शिवाजी के जीवन आदर्शों पर आधारित “जाड़ता राजा” कार्यक्रम में 26 नवम्बर को गाजीपुर के छात्रों, युवाओं, महिलाओं की भारी संख्या दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को स्वतंत्रता सेनानी विरसा मुंडा की जयंती लंका मैदान में धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता की सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है और हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से लेकर उसके समाधान का प्रयास करें।
बैठक के अंत में पार्टी के प्रदेश नेता आशुतोष टंडन,गहमर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राम अवध सिंह, जमानियां विधानसभा के 315 बारा बूथ अध्यक्ष महादेव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के भाई अच्छेलाल यादव तथा भांवरकोल मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविकांत उपाध्याय की माता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह एवं संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
बैठक में लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय,प्रो शोभनाथ यादव, विनोद अग्रवाल, विजय शंकर राय, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी,महामंत्री ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डा प्रदीप पाठक, श्याम राज तिवारी, सरोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अखिलेश सिंह,अखिलेश राय,साधना राय, मनोज बिंद, विश्व प्रकाश अकेला, मनोज सिंह, शैलेश राम, संकठा प्रसाद मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, डॉ मुराहू राजभर, मयंक जायसवाल, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा, लालसा भारद्वाज, नीतीश दूबे सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …