अशराफ की चालाकी से पसमांदा पिछड़े

गाजीपुर। जमालपुर मुहम्मदाबाद स्थित सभासद मुहम्मद कैफ अंसारी के आवास पर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आल इंडिया पसमांदा महाज रफीक अंसारी , महिला अध्यक्ष शाहीन आलम का आगमन हुआ।
मुख्य वक्ता रफीक अंसारी ने पसमांदा आंदोलन के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि भारत विविधता में एकता का देश रहा है। सांप्रदायिकता पसमांदा आंदोलन को कमज़ोर करेगा। इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अशराफ की सियासी चालाकी समाज (विशेषकर मुस्लिम समाज) के बहुसंख्यक आबादी को मुख्य धारा के विकास से अलग-थलग रखा है। सियासत का यह चरित्र अनुच्छेद-341 में संशोधन कर मुस्लिम और ईसाई समाज के दलितों को संवैधानिक उपबंधों के तहत अनुसूचित जाति के लाभ से वंचित कर रखा है।
पिछड़ा दलित और पसमांदा एकता पर बल दिया।
इस अवसर पर आल इंडिया पसमांदा महाज के जिला अध्यक्ष फैयाज अहमद शाह, डा0 जैनुल आबदीन अंसारी, डा0 इकबाल अंसारी, डा. वसीम अख्तर ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक की अध्यक्षता डा. फतेह मोहम्मद ने की। संचालन मुहम्मद कैफ अंसारी ने किया। इस अवसर पर ताबिश बिन अनवर, शिवमुनि यादव, एजाज अंसारी, मुमताज राइनी, भानु कुरैशी, आदि मौजूद रहे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …