संस्कृति को पुष्पित पल्लवित करने के लिए सांस्कृतिक संध्या

गाजीपुर।युवराजपुर में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन किया गया।
मुरलीधर सिंह जी की जयंती पर युवराजपुर ग्राम सभा में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें काव्य सम्मेलन और संगीत का आयोजन हुआ। इस सांस्कृतिक संध्या के आयोजक प्रख्यात पटकथा लेखक शांतिभूषण ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन हम अपने पिता की स्मृतियों को सँजोने एवं अपनी मिट्टी में कला ,संस्कृति को पल्लवित करने हेतु किये है । इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अगर इस तरह के भव्य सांस्कृतिक आयोजन गांवों में होंगे तो गाँव पुनः संस्कार और सभ्यता की पाठशाला बनकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव ने कहा कि यह आयोजन गाँव के लोगो की जिंदादिली और बौद्धिकता को बढाने में मील के पत्थर साबित होंगे । कवियों में प्रमुख रूप से हरीश जी , जयप्रकाश धूमकेतु , भालचंद्र त्रिपाठी , पुरुषार्थ ,अक्षय पांडेय, मिथिलेश गहमरी ने अपनी कविता का पाठ किया। प्रख्यात लोकगीत गायक उदय चंद परदेशी ने अपनी पूरी टीम के साथ लोकगीतों के माध्यम से पूरी सांस्कृतिक संध्या में चार चाँद लगा दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ गोपाल यादव (जिलाध्यक्ष सपा),डॉ डी पी सिह, विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ सपा नेता पप्पू सिंह , दीपक सिह , गौतम यादव प्रधान , कमलेश सिह , ओमप्रकाश यादव सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग आधी रात तक कविता और लोकगीत का आनंद लेते रहे। धन्यवाद ज्ञापन पटकथा लेखक योगेश विक्रांत और संचालन डॉ शम्मी कुमार सिंह ने किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …