गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में रजदेपुर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में उपस्थित हुए। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं और ईमानदार जनप्रतिनिधि रहे हैं, उनके आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने भी पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय का स्वागत करते हुए उन्हें लोकप्रिय और जनप्रिय नेता बताया। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि पूर्व विधायक पशुपति राय एक स्वच्छ और कर्मठ जनप्रतिनिधि के साथ लोकप्रिय नेता हैं। उनमें जनप्रतिनिधित्व की अपार क्षमता है और उनके आने से कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिली है। पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय कांग्रेस की बैठक में गंभीर मुद्दों पर चर्चा में शरीक रहे और उन्होंने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों का आभार जताते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आभार व्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस की नीतियां शुरू से ही जनप्रिय और लोकप्रिय रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान नीतियां जनता के लिए और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव से शोषित, गरीब, मजलूमों के साथ महिलाओं और देश प्रदेश के मध्यमवर्गीय लोगों के साथ हर मुद्दे पर खड़ी है, उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में हम सभी आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पांचों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है, और उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश सचिव डा.जनक कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है जिसके फल स्वरुप प्रदेश में नहीं पूरे देश में ईमानदार और कर्मठ नेताओं का आकर्षण कांग्रेस की तरफ बढ़ा है। पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय के आने से गाजीपुर में कांग्रेस को काफी बल मिलेगा कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत है ।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बटुक नारायण मिश्रा, अजय सिंह, पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, आनंद राय,मुसाफिर बिन्द ,आशुतोष गुप्ता एवं राम नगीना पांडे, दिव्यांशु पांडे,उषा चतुर्वेदी आलोक यादव,सुधांशु तिवारी ,धर्मेंद्र कुमार ,मनीष कुमार राय, अनुराग पांडे, जय राम सिंह,शशि भूषण राय ,उमाशंकर सिंह, सुदामा यादव, बृजेश गौतम, ओजस्व साहू ,अजय कुमार दुबे, जितेंद्र कुमार बिंद ,हरिओम सिंह यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, नसीम अख्तर, शशिकांत श्रीवास्तव, इरफान अहमद ,कमलेश्वर प्रसाद ,गयासुद्दीन, देवेंद्र कुमार सिंह, अक्षयवर विंद ,विनोद कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह ,रामबचन राजभर लाल मुहम्मद ,मोहम्मद इस्लाम, राज कपूर रावत, कुंदन खरवार, राजेश उपाध्याय, अब्दुल हमीद ,अवधेश पांडे ,करुणा निधि राय, संजय कुमार गुप्ता ,श्याम नारायण कुशवाहा, कमला यादव आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।