गाजीपुर। अधिवक्ताओं ने भी पीजी कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों को अपना समर्थन व्यक्त किया है। सिविल बार संघ के सभागार में 1ः30 बजे दिन में बुलाई गई बैठक में पी0जी0 कालेज के छात्रनेताओं की मांग और उनके आंदोलन पर विचार किया गया। कहा गया कि छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र आन्दोलनरत हैं लेकिन उनकी मांगों के ऊपर विचार नहीं किया जा रहा है जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रसंघ लोकतंत्र की पौधशाला है । जिसमें अंकुरित व पुष्पित होकर राष्ट्र व समाज निर्माण हेतु पौध रूपी छात्र नेता का उदय होता है । जो समाजिक व राष्ट्रीय विकास की धुरी बनते हैं। ऐसी परिस्थिति में छात्र संघ चुनाव न कराना लोकतंत्र की भ्रूण हत्या जैसा जघन्य कृत्य है । बैठक में सुरेश सिंह, धीरेन्द्र नाथ सिंह, राजेश सिंह,बृजेश राय, राजेश राय व आदि अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। छात्रों के चल रहे आन्दोलन का नैतिक समर्थन का प्रस्ताव पास किया । प्रस्ताव की प्रति मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए भेजा गया । आंदोलन के लिए सहमति पत्र के रूप में छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने सिद्वान्त सिंह करन, दीपक उपाध्याय, प्रदुम्न सिंह यादव व अभिषेक चौरसिया को भी प्रस्ताव की कापी सौंपी गई ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …