गाजीपुर । अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण से संबन्धित कार्याें की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में समस्त ई आर ओ एवं ए ई आर ओ की उपस्थित मेें हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने एज कोहार्ट, जेण्डर रेशिया बढ़ाने, फार्म 6, 7 एवं 8 का प्रतिदिन निस्तारण कराने, दिनांक 01.01.2024 को 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि दिनांक 03.11.2023 को ग्राम सभा स्तर पर बैठक कर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाये जिससे लोग अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नही ।
उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 06 विशेष तिथियां निर्धारित हैं इन विशेष तिथियों पर सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता बनने हेतु पंजीकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि विशेष तिथियां जिसमें 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर 26 नवम्बर 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर 2023 को बी एल ओ अपने-अपने बूथों पर प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक उपस्थित होकर मतदाता सूची में नये मतदाताओ के नाम जोड़वाने, संशोधित करवाने का नियमानुसार कार्य सम्पन्न करायेंगे। उन्होने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं के लिए फार्म-6 एवं इसके अतिरिक्त अन्य अर्ह मतदाताओं, विशेष तौर पर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ के नाम जोड़ने हेतु फार्म-8 का उपयोग कराया जाये। उन्होने कहा किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्यवाही करते समय पूरी सावधानी बरती जाय, जिन मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने की कार्यवाही की जानी है, इस सभी प्रकरणों में नियमानुसार नोटिस सम्यक रूप से तामील की जाय। समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु कोआर्डिनटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना कराते हुए प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा भी करायी जाये तथा कक्षा में फार्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं से जिनकी उम्र 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा उन्होने निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया है उनसे एक प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकार सदर प्रखर उत्तम एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …