गाजीपुर । टाउन नेशनल इ0 का0 सैदपुर के प्रांगण में 73वीं जनपद स्तरीय त्रिदिवसीय एथेलिटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने गुब्बारा व कबूतर उड़ाकर खेल के शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जीत हार से परे उठकर नियमान्तर्गत प्रतिभागियों को खेल भावना से युक्त होकर प्रतिभाग करने की सीख दी। इस अवसर विशिष्ट अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व चीफ प्राक्टर एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो0 अभिमन्यु सिंह ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ उदयभान ने किया। यह प्रतियोगिता 18- 20 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी जिसमें 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष आयु वर्ग में दौड़, बाधा दौड़, लम्बी कूद, उॅची कूद, डिस्कस थ्रो, जवेलिन, गोला फेंक, पोल वाल्ट, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगितायें होंगी। कार्यक्रम में वित्त व लेखाधिकारी मा0 शि0वि0, जिला खेल संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इ0का0 विजय बहादुर सिंह, पूर्व क्रीड़ा सचिव विजय शंकर राय व अन्य प्रधानाचार्य तथा खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। आज की प्रतियोगिता में विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक डॉ रूद्र यादव ने बताया की 800 मी0 की 19 वर्ष आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में ब्यूटी चौहान, सरिता राजभर, निशा कुमारी, क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष की आयु वर्ग में टाउन नेशनल इ0का0 सैदपुर की काजल पाल आदि ने प्रतियोगिता विभिन्न स्थान प्राप्त किये। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कमलेश राम, अमित मिश्र, विजय विक्रम सिंह, संतोष शर्मा, डॉ राम कुमार चतुर्वेदी, डॅा हरिप्रकाश वर्मा, सत्येन्द्र यादव, वैभव निगम, अनिल राम, अमरजीत प्रसाद, लक्ष्मी राम, योगेन्द्र कुमार अशोक कुमार यादव, राजनारायण राम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, अरविन्द प्रताप सिंह, डॉ प्रभात कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। खेल का संचालन डॉ रूद्र पाल यादव के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक सनद कुमार पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …