किसानों की समस्याओं का नहीं हुआ निस्तारण, वेतन रोका

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। पिछली बैठक में किसानो द्वारा किये गये शिकायतों का निस्तारण की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी ने  निर्देश दिया कि किसानो से सम्बन्धित जो शिकायते प्राप्त होती हैं उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लिया जाये । शिकायतों के बिना निस्तारण बैठक में  प्रतिभाग करने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। गोष्ठी में उन्होने बारी-बारी से पिछली बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से जानकारी ली। विद्युत बिल से सम्बन्धित शिकायत  एवं नलकूप के ट्रांसफार्मर निश्चित समयान्तराल में न बदले जाने के कारण किसानो द्वारा फिर से शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम का वेतन रोकने एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत विरतण खण्ड द्वितीय का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण का  निर्देश दिया।
बैठक में कृषको ने विद्युत, पशुपालन, टीकाकरण, मण्डी समिति दिलदारनगर में  क्रय केन्द्र पर जल जमाव से जिलाधिकारी को अवगत कराया । जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियेां को शिकायतों के  निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने किसानो को बताया कि जनपद के 12 केन्द्रों पर जहां-जहां धान क्रय केन्द्र बनाये गये थे वहीं पर बाजरा क्रय केन्द्र की सुविधा किसानो को दी गयी है। जहां किसान अपना बाजरा सरकारी दर पर विक्रय कर सकते हैं। उन्होने सहभागिता योजना में पात्र लोगो को ही पशु पालन हेतु पशु उपलब्ध कराने तथा़ दिलदार नगर सहकारी समिति बन्द होने पर किसानो की समस्या को देखते हुए एक उपकेन्द्र खोलने का निर्देश दिया। गोष्ठी के अन्त में जिलाधिकारी ने किसान लाभार्थियों में सरसो एवं मसूर का मिनी किट का वितरित किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा सिंचाई विभाग/विद्युत विभाग के अभियन्ता,नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित किसान उपस्थित रहे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …