देश के राजनीतिक हालात काफी खराब

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई।
बैठक में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और संगठन को और मजबूत बनाने के साथ साथ जनता की मौजूदा समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक में 10अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि,11अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती और 12अक्टूबर को राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित करने का भी निर्णय लेने के साथ साथ पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में मुलायम सिंह जी की प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने तत्काल बूथ कमेटी तथा सदस्यता रशीद जमा करने की हिदायत दी ।
कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में लगातार फैल रहे डेंगू बुखार तथा अन्य संक्रामक बीमारियों,नगर सहित जनपद की तमाम टूटी फूटी सड़कों, अनियमित विधुत आपूर्ति,आये दिन जनपद में हो रहे अपराध और सड़क दुर्घटना पर योगी सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि योगी सरकार जनसमस्याओं और जनता के बुनियादी सवालों को हल करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के विशेष अभियान कार्यक्रम को गंभीरता से लेने का आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से समाजवादी नेताओं के विचारों और पार्टी के कार्यक्रमों तथा अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर गांव -गांव और घर -घर जाने का आह्वान किया और कहा मोदी-योगी सरकार चाहे जितना जुल्मों सितम कर लें आने वाले लोकसभा के चुनाव में उसकी हार तय है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही आपातकाल की याद दिला रही है।‌ आपातकाल में इंदिरा जी की ही की ही तरह मोदी सरकार भी सरकार की नीतियों और उनके विचारों से इत्तेफाक न रखने वाले नेताओं, पत्रकारों और कलाकारों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेलों में डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा देश के राजनीतिक हालात काफी खराब है। मोदी -योगी की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के चलते देश प्रदेश का हर शख्स परेशान है। लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने जनता की कमर तोड़ कर रख दिया है। यह सरकार गरीबों के आंसू पोंछने में नाकाम साबित हुई है। इस सरकार ने अपना पूरा ध्यान सरकारी सम्पत्तियों को बेचकर अपने पूंजीपति साथियों के साथ अपनी तिजोरी भरने में लगा रक्खा है।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, मारकन्डेय यादव,जमुना यादव, सिंकदर कन्नौजिया,मदन यादव, सदानंद यादव,डॉ सीमा यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार बिंद, मुन्नीलाल राजभर, रामजन्म चौहान, बृजदेव खरवार,आशीष यादव उर्फ राहुल यादव,गोवर्धन यादव, तहसीन अहमद,जै हिंद यादव, राजेंद्र यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव, कमलेश यादव, विभा पाल,नस्सन खां, सत्या यादव,दिनेश यादव,राम जी सोनकर, शिववच्चन यादव,परशुराम बिंद, बलिराम यादव,रमेश गोड़ ,रामदरस पाल,रामदरस बनवासी,लाल जी राम, अदनान खां, उपेन्द्र यादव, राजेश यादव,भरत यादव,सूर्यनाथ यादव, रीना यादव, पूजा गौतम, गोविंद यादव, बांबी चौधरी, महेंद्र बिंद, शिवशंकर यादव, अजय यादव, अम्बिका यादव,पारस प्रजापति,रामकृत राजभर, रमेश यादव,कन्हैया यादव, गरीब राम,जगत मोहन बिंद,दारा यादव, राजेंद्र यादव, शिशु यादव आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …