डा.अंबेडकर की सोच,सपने को पूरा करने का कार्य कर रहे पीएम

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी शीर्ष संगठन द्वारा प्रस्तावित काशी क्षेत्र अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के तैयारी को लेकर शनिवार को जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारियों तथा अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक छावनी लाइन जिला कार्यालय पर हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि विगत नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सबसे अंतिम पायदान पर जीवन निर्वाह कर रहे लोगों के सामाजिक सम्मान और समृद्धि के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की सोच और सपने को पूर्ण करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के समृद्धि में समाज के हर व्यक्ति की समृद्धि निहित है।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विगत दिनों 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले सेवा पखवाड़े में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अदम्य उत्साह से भाग लिया और संगठन के सोच के अनुरूप कार्य किया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार रोज नयी प्रगति से आगे बढ़ रहा है । यह प्रगति भारत को विश्व गुरु बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि काशी क्षेत्र में होने वाले इस सम्मेलन में गाजीपुर से सर्वाधिक लोग भाग लेंगे।
लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं सेवक के रूप में देश सेवा स्वेच्छा से संगठन के माध्यम से करता है।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि आज तक अन्य राजनैतिक दलों ने लगातार समाज में भय का वातावरण बनाकर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूर्ण किया था और जबसे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी है तबसे लोग पूर्व के सरकारों के चाल को समझ लिया है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के ही नहीं विश्व के एकमात्र मजबूत नेता हैं।
वृत्त निवेदन पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने लिया।
बैठक को अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शैलेश राम एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष विनोद खरवार ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के मृत परिजनों की आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा परिवार जनों के धैर्य संयम कि प्रार्थना की गई।
बैठक का संचालन महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरोजेश सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,डा प्रदीप पाठक (प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य) राजन प्रजापति, राजेश राजभर, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, रमेश सिंह पप्पू, शशिकांत शर्मा, मंयक जायसवाल, आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा जिला कार्यालय पर लोकसभा (कोर ग्रुप), विधानसभा चुनाव संचालन समिति तथा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की अलग अलग बैठक हुई।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …