प्रांतीय आंदोलन को सफल बनाने की बनी रणनीति
नौ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ों शिक्षक होंगे शामिल
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शनिवार को अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर लखनऊ में नौ अक्टूबर को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने जिले के शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया। श्री राय ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 की व्यवस्थाओं को यथावत अधिनियमित रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में समाहित किये जाने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तें लागू किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य किए जाने, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण एवं बकाया बेतन भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मार्गो को लेकर राज्य सरकार को पूर्व प्रेषित ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होने तथा अन्य घटक संगठनों की माँगों को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर नौ अक्टूबर बेसिक शिक्षा निदेशालय, विद्याभवन निशातगंज, लखनऊ में विशाल धरना का आयोजन किया गया है। धरने में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ, उ०प्र० शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के अलावा उप्र शिक्षक महासंघ के घटक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में सम्मलित होगें। बैठक में नारायण उपाध्याय, सौरभ पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र दूबे, राणाप्रताप सिंह, डॉ रियाज अहमद, अमित कुमार राय, रत्नेश कुमार राय, जयशंकर राय, सत्येन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, सूर्यप्रकाश राय, अविनाश गौतम, उमेश चन्द्र राय, अनिल दूबे, अमित यादव, प्रदीप वैश्य, रविन्द्र तिवारी, मनोज सिंह, विष्णु शंकर पाण्डेय, दीपक खरवार आदि मौजूद रहे। संचालन प्रत्युष त्रिपाठी ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …