गाजीपुर । जिला विकास अधिकारी सुबास चन्द्र सरोज ने बताया है कि बृजेश पाल, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड – कासिमाबाद को निलंबित कर दिया गया है।उनके विरूद्ध कई आरोपों के संबंध में अनुशासनिक कार्यवाही किया गया है । विकास खण्ड-कासिमाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कागजीपुर में 21 अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत आवासों का आवंटन कराकर शासकीय धनराशि का दुरूपयोग/अनियमितता किया गया है। शासनादेशों/उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना किया गया। निलम्बन अवधि में श्री पाल को वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूलनियम-53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय राशि के बराबर देय होगी तथा उनके जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा, किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई महंगाई भत्ता देय न होगा, जिन्हें निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ महंगाई भत्ता अथवा महंगाई भत्ते का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नही हुआ था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होगें, जब इसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य हैं। उपरोक्त प्रस्तर-(2) में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा जब श्री पाल द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जायेगा कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापारवृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे हैं। निलम्बन अवधि में श्री पाल, खण्ड विकास अधिकारी, जमानियाँ से सम्बद्ध रहेगें। प्रश्नगत प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी, मरदह को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …