रानी दुर्गावती की मनाई जयंती

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर गोंडवाना राज्य की रानी दुर्गावती की जयंती मनाई ।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें नमन करते हुए एक बहादुर और साहसी शासक बताते हुए कहा हम सबको उनके त्याग और बलिदान को याद रखने की जरूरत है। वह एक कुशल शासक थी । वह मुगल शासकों के खिलाफ अन्तिम दम तक संघर्ष करती रहीं और अपने जीवन के आखिरी क्षणों तक अपने राज्य अपनी प्रजा के हक ,उनके अधिकार तथा सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करती रहीं।
इस समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा रामधारी यादव,मदन यादव,सुबच्चन यादव, सदानंद यादव, छन्नू यादव आदि उपस्थित थे। इस समारोह का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …