गाजीपुर। बिजली के उपकरणों की प्रमुख उत्पादक कंपनी एंकर बाइ पैनासोनिक और उसके गाजीपुर की डिस्ट्रीब्यूटर फर्म सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज की ओर से बुधवार की शाम शहर के द ग्रैंड पैलेस होटल में रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निधि संचय कैपिटल प्रा.लि. के डायरेक्टर जितेंद्र नाथ राय, ग्राम प्रधान संघ भांवरकोल के अध्यक्ष इंद्रासन राय, प्रमुख समाज सेवी शशिकांत राय ,व्यवसायी कौशल जायसवाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अविनाश प्रधान ने सभी का स्वागत किया।
एंकर बाइ पैनासोनिक के प्रोडक्ट सेल्स इंचार्ज अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी कंपनी वायरिंग, लाइट, फैन आदि का पूरा रेंज बनाती है। ग्राहकों की पसंद से भारत के स्वीच मार्केट में हमारी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत है। कंपनी ने अभी अनेक खूबियों से युक्त टियोना स्वीच लांच किया है। स्वीच पर दस वर्ष की गारंटी कंपनी देती है। एमसीवी की डिजाइन ऐसी की गई है कि यह कभी हिट नहीं होती। इसमें हवा पास करने की व्यवस्था बनाई गई है। वायर में तांबे की शुध्दता 99.8प्रतिशत है।साथ ही यह अग्नि रोधक है। वायर की वेस्ट क्वालिटी का उत्पादन कंपनी करती है। वाटर हीटर त्रिशा,कैलिस्टो ग्राहकों की पसंद बन गया है। पाइप, जीआई बाक्स की मजबूती बेमिसाल है।इस दौरान दुकानदारों से संवाद करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। एरिया सर्विस इंचार्ज मनीष कुमार राघव ने एंकर बाइ पैनासोनिक के उत्पादों पर मिलने वाली गारंटी, ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी। टेरेटरी सेल्स इंचार्ज अमित कुमार राय ने रिटेलर मीट के उद्देश्य के साथ उत्पादों की जानकारी दी भविष्य में और बेहतर सहयोग की अपेक्षा की और आभार ज्ञापित किया।
रिटेलर मीट में जमानियां से अवतार इलेक्ट्रिक , गुप्ता इलेक्ट्रिक, मां काली इलेक्ट्रिक, सार्थक इलेक्ट्रिक, निगम इलेक्ट्रिक, समन इलेक्ट्रिक,दिलदारनगर से ग्लैक्सी इलेक्ट्रिक, आशीष एलइडी, भदौरा से उपाध्याय इलेक्ट्रिक, एलबी इलेक्ट्रिक, यूनिक इलेक्ट्रिक, ग्लैक्सी इलेक्ट्रिक, मां भगवती इन्वर्टर बैटरी रेवतीपुर, रिशु इलेक्ट्रिक नगसर, जय मां दुर्गा इलेक्ट्रिक नगसर, एसके कुशवाहा ढढ़नी, रमेश इलेक्ट्रिक मलसा, गाजीपुर शहर से जय मां शारदा झंडातर, साईं इंटरप्राइजेज, राज लैम्प हाउस मिश्रबाजार, महादेव इलेक्ट्रिक आलमपट्टी,आर आर इलेक्ट्रिक आलमपट्टी, अब्बासी इलेक्ट्रिक रौजा, केशरी इलेक्ट्रिक सकलेनाबाद, अमित इलेक्ट्रिक सकलेनाबाद, प्रमोद वीडियो एवं इलेक्ट्रिक सकलेनाबाद, नाओमा इलेक्ट्रिक लंका, हिंदुस्तान इलेक्ट्रिक मेदनीपुर, न्यू वैष्णवी इलेक्ट्रिक सैदपुर, सिंह इलेक्ट्रिक खालिसपुर, दिया इलेक्ट्रिक मुहम्मदाबाद, देवचंद इलेक्ट्रिक नोनहरा, पप्पू इलेक्ट्रिक कठवामोड़, हनुमंत इलेक्ट्रिक मुहम्मदाबाद, अपोलो ट्रेडर्स लालदरवाजा, प्रसाद इलेक्ट्रिक बलिया, राय इलेक्ट्रिक दुबिहां मोड़, रामबाबू जंगीपुर आदि शामिल रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …