गाजीपुर। प्रख्यात समाजसेवी और यश भारती अलंकृत स्व. प्रो. सत्य मित्र दूबे का अस्थिकलश शुक्रवार को यहां आएगा। गाजीपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक अमिताभ अनिल दूबे के सत्यमित्र दूबे के चाचा थे।उनका रविवार की रात्रि नोएडा में निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार वहीं करने के बाद उनका अस्थि कलश लेकर पूर्व विधायक और उनके भतीजे अमिताभ अनिल दूबे व परिजन 22 सितंबर को सायं 4:00 बजे अपने ददरीघाट, गाजीपुर स्थित आवास पर पहुचेंगे ।
ज्ञातव्य हो कि अमिताभ अनिल दूबे के चाचा स्व. प्रोफेसर सत्य मित्र दूबे जी, समाज शास्त्री होने के साथ साथ, संपादकीय क्षेत्र से भी जुड़े रहे और वे असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति रहे, यश भारती पुरस्कार एवं गाजीपुर गौरव से सम्मानित प्रोफेसर सत्यमित्र दुबे का गाजीपुर से खास लगाव रहा है वह ब्राह्मणपुरा के मूल निवासी थे।
प्राप्त सूचना के अनुसार उनका अस्थि कलश लेकर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, स्वर्गीय चाचा की दो पुत्रियां अदिति दूबे एवम् स्मिता दूबे एवं परिजन कल सायं 4:00 बजे अपने पैतृक आवास ददरी घाट पर पहुंचेंगे।