गाजीपुर। प्रख्यात समाजवादी नेता स्व.दलश्रृगांर दूबे के सुपुत्र ,असम विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति,यश भारती पुरस्कार एवं गाजीपुर गौरव से सम्मानित प्रोफेसर सत्यमित्र दुबे का रविवार की रात्रि नोएडा में निधन हो गया है । उनके निधन की खबर मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन से समाजवादी पार्टी और बुद्धिजीवी जगत सहित पूरा जनपद मर्माहत है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव राजेश कुशवाहा, जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष आमिर अली, जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुमार यादव ,डॉ समीर सिंह और नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से जनपद गाजीपुर ने अपना एक महान सपूत खो दिया है। उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसको भरना निकट भविष्य में संभव नहीं है। जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वह जब भी गाजीपुर आते थे उनके ददरीघाट स्थित उनके आवास पर राजनीतिक,साहित्यिक, पत्रकारिता जगत के लोगों का उनसे मिलने के लिए तांता लग जाता था । वह बुद्धिजीवी, साहित्यकार होने के साथ साथ समाजवादी चिंतक भी थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …