प्रो.सत्यमित्र दुबे का निधन, शोक

गाज़ीपुर। देश के प्रख्यात समाजशास्त्री, कवि – लेखक, उप कुलपति प्रोफेसर सत्यमित्र दुबे का बीती रात नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 88 साल के थे। प्रोफेसर सत्यमित्र दुबे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद और गाजीपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक अमिताभ अनिल दुबे के चाचा भी थे। इस निधन की जानकारी पूर्व विधायक और पीसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे ने दी। प्रोफेसर सत्यमित्र दुबे देश के प्रख्यात समाज शास्त्री होने के साथ डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति भी थे, शिक्षा और समाजशास्त्र क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें, गाजीपुर गौरव सम्मान, उत्तर प्रदेश सरकार हिंदी एकेडमी, दिल्ली और डायमंड अचीवमेंट अवॉर्ड से वे सम्मानित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें यश भारती सम्मान से भी अलंकृत किया गया था। श्री दुबे गाजीपुर के ब्राह्मनपुरा गांव के मूल निवासी थे। उनके निधन की सूचना से गांव में शोक है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम एवं संदीप विश्वकर्मा , एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर मारकंडेय सिंह, बटुक नारायण मिश्र, शफीक अहमद, राघवेंद्र पाठक, अजय कुमार श्रीवास्तव ,अजय कुमार सिंह , लाल साहब यादव, राघवेंद्र जी,राम नगीना पांडे ,चंद्रिका सिंह, हामिद अली, ज्ञान प्रकाश सिंह, मंसूर जैदी,विभूति राम, उषा चतुर्वेदी, आलोक यादव, राकेश राय ,राजेश गुप्ता, राशिद अहमद, लाल मोहम्मद, सतीश उपाध्याय ,दिव्यांशु पांडे ,सुधांशु तिवारी ,कृष्णा तिवारी , धर्मेंद्र, रूद्रेश निगम,राजेश उपाध्याय, अमरनाथ यादव, कैलाशपति कुशवाहा, जितेंद्र बिंद,मुसाफिर बिन्द अन्य कांग्रेस जनों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …