अमृत काल में रोपे 75 पौधे

गाजीपुर। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अगुवाई में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत काल में गाजीपुर नगरपालिका के जयप्रकाश नारायण नगर वार्ड में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने स्थित सरोवर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम की उपस्थिति में 75 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। इस अवसर पर जन जन में राष्ट्र भावना के मजबूती अंतर्निहित करने तथा नागरिक कर्तव्यों के पालन हेतु अमृत काल के पंचप्रण की शपथ भी उपस्थित भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने ली।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि आजादी का यह अमृत काल भारत के लिए पुनर्जागरण का काल है। जिसमें भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सर्वांगीण विकास के साथ विश्व में मजबूत छवि के साथ आगे बढ रहा है।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक बार पुनः विश्व में अपनी खोई प्रतिष्ठा और उपलब्धियों को प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है और आने वाले दिनों में हम विश्व शिखर पर स्थापित होकर ही दम लेंगे।
अभिनव सिन्हा ने कहा कि अमृत काल में भारत हर क्षेत्र में आगे बढे़। यहां का पर्यावरण सुरक्षित रहे,देश में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित हो। हर व्यक्ति नैतिकता का पालन कर देश के विकास और सम्मान में सहयोग प्रदान करे। इसके पश्चात वार्ड और बूथ संख्या 288 के प्रत्येक घरों से मिट्टी या एक चुटकी चावल संग्रहीत किया गया । मेरी माटी मेरा देश अभियान की इस टोली द्वारा भारत माता की जय, वंदेमातरम तथा देश भक्ति गगन भेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, सुनील सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, साधना राय,किरन सिंह,अशोक कुशवाहा , विरेन्द्र चौहान, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय,सुनील गुप्ता,अभिनव सिंह, संतोष जायसवाल, विजय सिंह, शनि चौरसिया, गर्वजीत सिंह ,अजय राय, नंदू कुशवाहा,अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …