गाजीपुर।आलमपट्टी चौराहे पर सड़क धंस जाने की वजह से एक बड़ा हादसा होने की संभावना लगातार बनी हुई है। सड़क धंस जाने की वजह से हुए बड़े गड्ढे के कारण आये दिन लोग गिरने के कारण चोटिल हो रहे हैं। यही नहीं थोड़ी बारिश के बाद 100 मीटर सड़क पर नाली का पानी जम जाता है उसके निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन स्थानीय जनता द्वारा जिलाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराने के बावजूद आज तक उस गड्ढे को पीडब्ल्यूडी द्वारा पाटने का प्रयास नहीं किया गया । स्थानीय जनता के शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी ने मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी को मौके की जांच कर समस्या का समाधान करने का आदेश भी पारित किया है।इसके बावजूद मातहत कर्मचारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। आप सोच सकते हैं कि जब जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद अधिकारी और कर्मचारियों का यह हाल है तो आम जनता के साथ उनका क्या सलूक होगा ।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को इस स्थल का निरीक्षण कर रोष जताया और कहा कि इस भाजपा सरकार में न कोई संवेदना और न ही समस्याओं के समाधान की चिंता। उन्होंने कहा कि यह हाल पूरे जनपद का है। नगर की सारी सड़कें बदहाल हैं। लोगो को आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि इस गड्ढे को पाटने और मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो समाजवादी पार्टी मौके पर पहुचकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …