प्रतियोगी परीक्षाएं अक्टूबर में

गाजीपुर। शारदा ज्योति समाज परिवार के तत्वावधान मे विगत वर्षों कि भाँति इस वर्ष भी युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु गणित, सुलेख, निबन्ध ,सामान्य ज्ञान, अल्पना, मेहंदी, आर्ट&क्राफ्ट, चित्रकला,पोस्टर,विचार -अभिंब्यक्ति, एकलगीत, एकल नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी अक्टूबर माह में किया गया है l जिसमे प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन प्रतियोगियों को संस्था के वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं “कुलवन्त शारदा ज्योति “रत्न”, गुरु ज्योति, दिपांजू शारदा किरण “रत्न”सम्मान, दीपान्जू महोत्सव 2024में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित / पुरस्कृत किया जायेगा l जिनके लिये तीन वर्ग बनाये गये हैं । कक्षा 3से कक्षा 8तक के अध्ययनरत विद्यार्थी कनिष्ठ वर्ग,कक्षा 9से कक्षा 12के अध्ययनरत विद्यार्थी ज्येष्ठ वर्ग एवं -स्नातक एवं इससे ऊपर के विद्यार्थी वरिष्ठ वर्ग (अधिकतम आयु 30वर्ष) के अन्तर्गत आयेंगे l
निबन्ध प्रतियोगिता का शीर्षक-
कनिष्ठ वर्ग – माता पिता प्रथम गुरु (PARENTS – FAREST TEACHER )
ज्येष्ठ वर्ग- छात्र राजनीति एवं देश हित (STUDENT POLITICS & NATIONAL INTEREST )
वरिष्ठ वर्ग – बदलते संस्कार में सामाजिक जीवन (SOCIAL LIFE IN CHANGING VALUES )
विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता विषय
कनिष्ठ वर्ग -दैनिक जीवन में मोबाईल का प्रभाव ( EFFECT OF MOBILE IN DAILY LAIFE )
ज्येष्ठ वर्ग- भारतीय संबिधान धर्म निरपेक्ष या पंथ निरपेक्ष (INDIAN CONSTiTUTION NEUTRAL OR SECT?) वरिष्ठ वर्ग- भौतिक समृद्धि एवं आध्यात्मिक तृप्ति ( MATERIAL PROSPERITY OR SPIRTUAL SATISFAFACTION )
पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक – आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं विकसित भारत ( SPIRITUAL CULTURAL & DEVELOPED INDIA)
(सभी वर्गों के लिए )
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता-शीर्षक
– झुमर (JHUMAR )
(सभी वर्गों के लिए)
आवेदन -पत्र के इच्छुक विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्राचार्य या निम्नलिखित केन्द्रों से सम्पर्क कर प्राप्त एवं वही जमा कर सकते हैं l

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …