11सितंबर से काम पर लौटेंगे अधिवक्ता

गाजीपुर। राज्य विधिज्ञ परिषद(बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ) ने न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का आंदोलन वापस ले लिया है।अधिवक्ता सोमवार से न्यायिक कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार के खिलाफ उनका आंदोलन और विरोध दूसरे रुपों में जारी रहेगा। परिषद का पत्र शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राय को मिला।
श्री राय ने बताया कि परिषद ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस की निर्मम लाठीचार्ज, फर्जी मुकदमों और हत्या के विरोध में यह आंदोलन प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों में भी चल रहा है। विधिज्ञ परिषद के नेताओं से उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों ने वार्ता की और हालत की समीक्षा के साथ ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधिज्ञ परिषद ने आंदोलन की विस्तृत रूप रेखा जारी किया है। जिसमें धरना, विधानसभा का घेराव और काली पट्टी बांधकर विरोध करना शामिल है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …