ग़ाज़ीपुर । शहर के महुआबाग स्थित ऑप्टिक फ्यूज़न केयर व प्रतिष्ठित दवा कम्पनी DEY’S MEDICAL STORE, KOLKATA के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन ऑप्टिक फ्यूज़न केयर, महुआबाग पर किया गया।
शिविर का उद्घाटन शहर के जॉइंट मेडिकल फोरम- ग़ाज़ीपुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ0 जे0एस0 राय व मुख्य सलाहकार डॉ0 यू0 सी0 राय ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉ0 जे0एस0 राय ने कहा कि हमारे शरीर मे आंखों का महत्वपूर्ण स्थान है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है।
शिविर में डॉ0 यू0सी0 राय ने कहा कि यदि आंखे ठीक रहती हैं तो हम अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकते हैं और साथी ही उन्होंने ऑप्टिक फ्यूज़न सेंटर के डायरेक्टर डॉ0 फिरोज़ अहमद व deys medical कम्पनी, उनके दवा प्रतिनिधि व प्रबंधकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस व्यावसायिक दौर में आमजनता के लिए निःशुल्क जांच व दवा वितरण का कार्य काफी सराहनीय है और इसे आगे भी जारी रखने की अपील की जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों सकें।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर में NIMA के डॉ0 ए0सी0 पांडेय, डॉ0 एस0डी0 यादव, डॉ0 ज़ेड0यू0 अंसारी, आर0एम0 राय, समीर शाह (मैनेजर) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
समाचार लिखे जाने तक ऑप्टिक फ्यूज़न केयर के डॉ0 फिरोज़ अहमद द्वारा 60 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उन्हें उचित दवा का वितरण किया जा चुका था।
डॉ0 फिरोज़ अहमद ने सभी आगन्तुकों व मरीजों का आभार प्रकट किया और कहा कि हमारी संस्था द्वारा हमेशा वैश्विक स्तर के मानक के अनुरूप अच्छी क्वालिटी की मशीनों से नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जाता है और भविष्य में भी वह इस तरह के नेक कार्य को जारी रखेंगे और आमजनता को लाभ दिलाने की हर सम्भव कोशिश करते रहेंगे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …