कमलापति त्रिपाठी को याद किया कांग्रेस ने

गाजीपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ राजनेता स्व० पंडित कमला पति त्रिपाठी जी के जन्मदिन “3 सितंबर” के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने रजदेपुर स्थित जिला कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एक संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी जी की जयंती उन्हें याद कर मनाया गया उन्होंने बताया कि 3 सितंबर 1905 में काशी में जन्में पंडित जी स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े एक ईमानदार और कांग्रेस की नीतियों पर चलने वाले गांधीवादी नेता थे, 1971 से 1973तक वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और इसके बाद भारत के रेल मंत्री रहे। उन्होने 1921 के असहयोग आंदोलन में भाग लिया और वे कई बार जेल भी गए। कमलापति त्रिपाठी हिन्दी और संस्कृत के विद्वान व ग्रंथकार थे। उन्होने ‘आज’ तथा ‘संसार’ नामक समाचार पत्रों का सम्पादन किया। उन्हे गांधी दर्शन से संबंधित पुस्तक पर मंगला प्रसाद पारितोषिक प्रदान किया गया। वहीं इस अवसर पर प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जाति से ब्राह्मण होने के साथ सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले पंडित जी संविधान सभा के सदस्य भी रहे। गांधी जी के साथ विभिन्न आंदोलनों में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने रेल मंत्रालय के कार्यकाल में पूर्वांचल में रेलवे के क्षेत्र में बड़ा काम किया, वाराणसी का कैंट रेलवे स्टेशन और भरता भर में जाने वाली रेलें भी उन्हीं के अथक प्रयासों की देन है। 3 सितंबर को जन्में पंडित जी का देहावसान 8 अक्टूबर 1990 को वाराणसी में हुआ था। जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कहा कि पंडित जी ने सत्तर और अस्सी के दशक में देश प्रदेश के साथ जनपद गाजीपुर की देवकली पंप कैनाल, जमानियां में सिंचाई के लिए नहरों की व्यवस्था के साथ गंगा पर निर्मित हमीद सेतु का निर्माण कराया था।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य लाल साहब यादव,आशुतोष गुप्ता, सुमन चौबे ,एवं डॉ राजेश शर्मा ,देवेंद्र कुमार सिंह, शंभू सिंह कुशवाहा ,सुधांशु त्रिवेदी ,डॉक्टर संगीता राजभर ,रंभा देवी, आलोक यादव ,हामिद अली ,अजय दुबे, उमाशंकर सिंह फौजी, शशि भूषण राय, मुकेश राम ,डॉक्टर अवधेश पांडे, कुंदन खरवार, अदालत सिंह यादव, रतन तिवारी, रईस अहमद, संजीव शर्मा, अहमद अली, राज कपूर, मिंटू खान ,विनोद कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …