उद्घाटन, लांचिंग कल

गाजीपुर। विद्युत उपकरणो की प्रमुख उत्‍पादक कंपनी एंकर पैनासोनिक लाइफ साल्‍युशन्‍स इंडिया प्रा.लि. के जनपद में डिस्‍ट्रीब्‍यूशन की जिम्‍मेदारी सिद्धेश्‍वरी इंटरप्राईजेज को मिली है। इसका कार्यालय और गोदाम सिद्धार्थ टॉवर में फैमिली बाजार के ऊपर संकट मोचन मंदिर मार्ग ददरी घाट में है। इसका उद्घाटन 18 मई बुद्धवार को दोपहर 2 बजे महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी श्री भवानी नंदन यति जी महाराज के करकमलो से होगा।साथ ही समाचार विचार पोर्टल नारदवाणी डाट को( Naradvani.co) की भी लांचिंग महाराज जी के हाथों होगी।इस मौके पर पैनासोनिक लाइफ साल्‍युशन्‍स इंडिया प्रा.लि. के एरिया मैनेजर अंकित सिन्‍हा भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सिद्धेश्‍वरी इंटर प्राईजेज के संचालक जितेंद्र नाथ राय व अविनाश प्रधान ने बताया कि यहां विद्युत उपकरणो की पूरी रेंज उपलब्‍ध रहेंगी और उपभोक्‍ताओ और दुकानदारो को ओरिजनल सामान उचित मूल्‍य पर मिलेगा।
नारदवाणी के साथ नारदवाणी विविधा का भी संचालन होगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *