भांवरकोल। अष्ट शहीदों की स्मृति में शनिवार को शेरपुर खुर्द गांव में आयोजित इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जहां नवोदित पहलवानों की धूम रही वहीं बड़े जोड़ के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला से उपस्थित हजारों दर्शकों को रोमांचित कर दिया।दंगल में मिथलेश पहलवान ने राकेश को चित कर खूब वाहवाही बटोरी। वहीं बड़े जोड़ के मुकाबले में तेजबहादुर एवं राजेश का मुकाबला बराबरी रहा।शमशेर चंदौली एवं बलिया केशरी सर्वेश के बीच 50 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं प्रवीण बीएलडब्ल्यू व सुनील जौनपुर एवं अजय गोरखपुर के बीच 55 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी। अजय वाराणसी एवं अनूप का मुकाबला बराबर रहा। इस मौके पर बड़े जोड़ में भारत केशरी एवं एशियाड मेडलिस्ट के बीच बीस मिनट के एक लाख की कुश्ती का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अष्ट शहीदों की पावन स्मृति को नमन करते हुए कहा कि अमर शहीदों की कुर्बानी की ही देन है कि आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। उनकी स्मृति में यह पराम्परागत प्रतिवर्ष होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा किया कि इसी वर्ष जोगा मुसाहिब गांव के हिन्द केशरी बाबू मंगला राय की स्मृति में सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती दंगल का आयोजन तथा शेरपुर में राष्ट्रीय स्तर का बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराउंगा। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय यादव, मुख्य अतिथि अमरनाथ राय एवं अवधकिशोर राय ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। वसीम पहलवान विद्यासागर गिरी, अवधकिशोर राय, बसपा नेता माधवेन्द्र राय जयानन्द राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, बिकास राय, हरिहर राय, दीपक राय,कुश्ती दंगल के निर्णायक रामबदन राय, कन्हैया यादव, पवन सिंह, जे0 पी0 राय, सूर्यदेव राय,राकेश राय, नागा पहलवान, रबीन्द्र मिश्रा, प्रधान संघ के भांवरकोल के अध्यक्ष इन्द्रासन राय, प्रधान मुन्ना यादव,जुबेर अहमद, ज्ञानेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …