गाजीपुर । उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा ”विशेष मेगा वन्यीकरण अभियान“ उत्सव 22 जुलाई व 15 अगस्त को करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद न्यायालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 गजाली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 संजय कुमार यादव- I अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, राकेश कुमार- VII अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-01 अलख कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय शरद कुमार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री स्वप्न आनन्द, सिविल जज (सी0डि0) दीपेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, सिविल बार एसोसिएशन.गाजीपुर एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। सचिव द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है। जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता है। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …