जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजेश

गाजीपुर। ज़िला कबड्डी एसोसिएशन संबद्ध- उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन एवं ज़िला ओलंपिक संघ का चुनाव पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के जनरल सेक्रेटरी राजेश सिंह के देख रेख में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार सिंह यादव और ज़िला सचिव मुहम्मद आसिफ़ चुनें गये। राजेश कुमार यादव वर्तमान समय में आदर्श सेवा इण्टर कॉलेज नोनहरा में प्रधानाचार्य और समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य है ।नये अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार यादव ने कहा कि खेल भावना का विकास कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जायेगा और कबड्डी के लिए सरकारी और निजी स्तर पर अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ -साथ नौकरी के लिए पर्याप्त अवसर मिले इसका प्रयास किया जायेगा ।ज़िला कबड्डी संघ का दायित्व सौंपा गया जो चुनौती पूर्ण है लेकिन संघ तत्वावधान में जो भी आयोजन किया जायेगा उसे सफलतापूर्वक पूरा करने का हर संभव प्रयास करूँगा ।इस अवसर पर एन सी एल कबड्डी एसोसिएशन के सचिव शिवमुन्नी सिंह, ज़िला कबड्डी संघ वाराणसी के दशरथ पाल , हनुमान सिंह यादव , अकरम खां, रामपाल, कन्हैया यादव, संतोष कुमार सिंह, राधेश्याम , अमरनाथ यादव अंजनी गुप्ता, विजेन्दर कुमार आदि उपस्थित रहे ।अंत में पूर्व ज़िला अध्यक्ष और सचिव अकरम खॉ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और नयी कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएँ दिया ।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *