राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिलने पर खुशी

गाजीपुर।रीता विश्वकर्मा को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नामित किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय समता भवन पर जतायी खुशी और इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के प्रति आभार जताया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव जी ने उनके मनोनयन पर खुशी का इजहार करते कहा कि रीता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनने से जनपद का सम्मान तो बढ़ा ही है, इस मनोनयन से पार्टी को मजबूती भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है इसके बावजूद समाजवादी पार्टी ने जब भी अवसर मिला है हमेशा पिछड़ों का सम्मान और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। भाजपा का पिछड़ा प्रेम तो दिखावा है। इनका पिछड़ा प्रेम केवल चुनाव के वक्त दिखता है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री निवास को गंगाजल से धोकर मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश करने वाले लोगो से हम पिछड़ा वर्ग का हितैषी होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। जिनके मन में पिछड़ों के प्रति इतनी घृणा और नफ़रत हो उनका पिछड़ा प्रेम केवल चुनावी ही हो सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आमिर अली, रविन्द्र प्रताप यादव, रामवचन यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अशोक कुमार बिंद, निजामुद्दीन खां, राजेश कुमार यादव, नरेंद्र कुशवाहा, दिनेश यादव,बाबी चौधरी , रामाशीष यादव आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *