प्रयोग किया दोयम दर्जे की ईंट, अब होगी एफआईआर

गाजीपुर  । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खण्ड सादात अन्तर्गत निर्माणाधीन वृह्द गो-संरक्षण केन्द्र पिपनार का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी एवं ठेकेदार द्वारा दोयम दर्जे का ईंट प्रयोग किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ठेकेदार के विरुध्द तहरीर देकर एफ0आई0आर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने प्रान्तीय खण्ड पी0डब्लू डी के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश हेतु शेडों का निर्माण, नाली खण्डजा, विद्युत वायरिंग, रंगाई पोताई, भूसा स्टोर, गोवंश के पीने के पानी हेतु टैंक आदि का निर्माण, वृह्द गो-आश्रय स्थल की सम्पूर्ण भूमि के किनारे-किनारे वायर फैन्सिंग के कार्य, शेडों के बीच मिट्टी भराई/समतलीकरण के कार्यों की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, मुख्य  पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सादात एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *