संगठन के संघर्ष में रहेगा पूरा सहयोग

गाजीपुर। प्रांतीय व जनपद नेतृत्व के निर्देशन के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सुहवल पश्चिमी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रेवतीपुर की कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी को रेवतीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जयशंकर प्रसाद राय ने किया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संगठन द्वारा लिए गए निर्णयों से कार्यकारिणी को अवगत कराया। महामंत्री द्वारा संगठन के मांग पत्र को पढ़कर कार्यकारिणी को सुनाया गया एवं सभी को निर्देशित किया गया कि अपनी मांगों को पूरे ब्लॉक में प्रचार एवं प्रसार करें व साथ ही संगठन के संघर्षों से सभी को अवगत कराएं। इसके अतिरिक्त बैठक को जमानिया तहसील के प्रभारी इंद्रासन सिंह यादव ने भी संबोधित किया। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों शिक्षकों ने एकमत से संगठन के संघर्ष में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। अंत में अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई। बैठक में राजेश पांडेय, संजय राय, पंकज “अभिलाष” राय, राकेश मौर्या, सुशील प्रजापति, रमेश सिंह, रंजना सिंह, श्वेता सिंह, शोभा उपाध्याय, शुभम यादव, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *