गाजीपुर।अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन जलसा गार्डेन बबेड़ी में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्व.प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सर्व प्रथम मंत्र पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डी आई सी सी आई के अध्यक्ष शशांक, अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, ई0 विद्या भूषण गोंड, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह उपस्थित रहे।
अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय से आये समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से उपस्थित नवयुवकों, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध नागरिकों, उद्यमियों , आगन्तुकों का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जे0राम महाप्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. ने ‘‘आइये विजनेस करें‘‘। विपिन कुमार पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुगम ने ‘‘हाथ मे हुनर‘‘ । पवन कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्यालय ने ‘‘सफलता की कुंजी‘‘ पर प्रस्तुतिकरण करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान मुुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उद्यमियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज सारा सम्बोधन युवाओं के लिए हैं, जितना हम उर्जा से काम करते हैं, जितनी हमारी कल्पना बड़ी होती है, उतने ही हम अपने आप को युवा महसूस करते हैं। उन्होने जनपद की तीन महिला प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्षत सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को शुभकामना देते हुए उनके कार्याें की सराहना की । उन्होने कहा कि जनपद को तीन मातृशक्ति की लीडरशिप प्राप्त है और इन्होने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनपद के विकास एवं समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में अपनी पूरी भूमिका निभाई है। यह जनपद के लिए सौभाग्य की बात है कि तीन महत्तपूर्ण पदों पर नारी शक्ति विद्यमान है जो अपनी जिम्मेदारी सम्भाल रखी है। उन्होने यह भी कहा कि पुरूष इस बात पर कत्तई नाराज न हो, यह संतुलन बहुत जरूरी है तथा यही संतुलन ही सहभागिता की परिभाषा है। उन्होने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से अपराधियों के हौसलों को तोड़ा गया है वही जहां अपराधी हाथों में हथियार लहराते हुए देखे जाते थे लेकिन आज जेल के सलाखों के पीछे थर-थर कांप रहे हैं। आज इसी की देन है कि प्रदेश में हुए इन्वेस्टर समिट में निवेश का बहुत ही बड़ा संकल्प मिला है। जहां पूरे निवेश का एक तिहाई हिस्सा केवल पूर्वांचल को मिला जो हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग हमारे पास आयेंगे, हमारे पास अवसर भी होंगे। लेकिन अवसर का लाभ लेने के लिए हमें तैयारी करनी होगी और उसी तैयारी के लिए ही आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि अभी हमने आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है लेकिन इस महोत्सव के साथ अगले 25 वर्ष इसके उपर विचार/मंथम की जरूरत है। उन्होने कहा कि ये अमृत काल तब होगा जब हम अमृत मंथन करेंगे। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण की योजनाओं को विभिन्न व्यक्ति तथा समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाना है। जिससे इन योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सोच है कि हमारी पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ जिसके पास हुनर और कौशल होगा, वो रोजगार मांगेगा नहीं बल्कि रोजगार सृजित करेगा। उन्होने कहा कि जिसके पास कौशल होगा, वही कुशल होगा , जिसके पास हौसला होगा वही सफल होगा।
उन्होने कहा कि जो भी नवयुवक/नवयुवतियां उद्यम से जुड़ना चाहते हैं उनको किस प्रकार सहायता दी जाये इस हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल के माध्यम से उन्हे जानकारी दी जा रही है । उन्होने सभी को आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए इस अवसर का लाभ उठाने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मंत्री का जनपद में प्रथम आगमन पर बधाई देते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना की सराहाना करते हुए कहा इस योजना के माध्यम से ऐसे गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के पुत्रियों की शादियां होती हैं जो इस लायक नही हैं कि वे अपनी पुत्रियों की शादी करने में सक्षम नही है। इस योजना के माध्यम से जनपद में हजारों-हजारों की संख्या में बेटियों के हाथ पीले होते हैं। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नव प्रोन्नत 14 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने समाज कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र, उद्यान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, डिक्की, अग्रणी बैंक, उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी ली। धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक समाज कल्याण वाराणसी मण्डल डा0 मंजूश्री श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय उपस्थित थे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …