गाजीपुर । मुहर्रम के त्यौहार को शान्तिपूर्वक, सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अधिकारियों संग बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में राइफल क्लब सभागार में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जनपद वासियों से त्यौहार को उत्साह, एकता, आपसी भाईचारे एवं जनपद की गंगा जमुनी तहजीब व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने एवं शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने त्यौहार पर व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था ,पेयजल एवं विद्युत सप्लाई की निरंतर व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मुहर्रम जूलुस, ताजिये, परम्परागत मार्गाें से निकाली जाये तथा कोई नई परम्परा की शुरूआत नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने खराब सड़कों को सही कराने, निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई, साफ-सफाई का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा, अपर पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण ,उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में रुट मार्च का कर लोगो से त्योहार को आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …