गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा विकास भवन में 9सूत्रीय मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन किया। धरने में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 9 सूत्री मांगों का समर्थन किया गया और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अपील किया कि हम कर्मचारियों के हक और हुकूक के लिए सिर्फ आंदोलन का रास्ता बचता है।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से मांग किया कि हम कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बाहल किया जाए, या सांसद विधायकों की पुरानी पेंशन बंद किया जाए। आंदोलन का बिगुल बज चुका है अगर सरकार अगर मांग पूरी नहीं करती है, तो हम जन आंदोलन करेंगे और कार्यालयों से लेकर के रोड तक आंदोलन होगा। उन्होंने सभा से अपील किया कि इंडियन पब्लिक सर्विस एसोसिएशन द्वारा 30 जुलाई 2023 को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आवाहन किया गया है। जिसमें आप सभी उपस्थित होकर के संगठन को अपनी मांगों के लिए मजबूती प्रदान करें ।आंदोलन में मंडल अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा कर्मचारियों का पदोन्नत प्रावधान किए जाने की मांग करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व बीमा कंपनियों के मध्य लंबे समय से वार्ता चल रही है, परंतु अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, उक्त मांग को जायज ठहराते हुए पुरजोर समर्थन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय कर्मचारियों के 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नगदीकरण सेवानिवृत्त होने पर दिए जाने की मांग को उचित ठहराते हुए जल्द से जल्द शासनादेश निर्गत करने की मांग किया। रोडवेज कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि जब तक कर्मचारी संगठित नहीं होंगे उनकी मांग पूरी नहीं हो सकती। हम सरकार से लड़ने से पहले आपस में एकता बनाकर के अपने साथियों की लड़ाई के लिए उनकी मांगों को पुरजोर तरीके से जनपद से लेकर शासन स्तर पर रखा जाएगा। तब हमारा प्रदेश नेतृत्व मजबूत होगा और हमारी हर एक मांग पूरी होगी। उच्च अधिकारियों के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है, नहीं तो पोलियो के रूप में हम सभी को मिलकर के संगठन की एकता का परिचय देते हुए लड़ना होगा। धीरेंद्र प्रताप सिंह व कृष्ण शंकर उपाध्याय, अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने अपने वक्तव्य में उपरोक्त वक्ताओं का समर्थन करते हुए 9 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए आखरी दम तक लड़ने का संकल्प दोहराया।धरना स्थल पर जिला विद्यालय निरीक्षक हेमंत राव द्वारा मंत्री माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार व महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को दो प्रति में मांग पत्र सौंपा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभा को आश्वस्त किया गया कि 9 सूत्री मांग पत्र को उचित माध्यम से शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा।
उक्त धरने में वंश राज कुशवाहा,विशाल राय, परमेश यादव, अभय सिंह, लालजी यादव, विशाल कुशवाहा, सरफराज अंसारी, जयम कुमार मिश्रा, रामाधार यादव, ओम प्रकाश आनंद, अशोक कुशवाहा, राजकुमार कनौजिया, राजदेव, सोहेल अहमद ,भवानी शंकर, प्रवीण राय, जितेंद्र कुमार, पुनीत राय ,विपिन राय ,वीरेंद्र कुमार, उमेश सिंह ,नवीन राय, हिमांशु मणि त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव, पराग श्रीवास्तव ,राधेश्याम, सोनू कुमार ,विश्वजीत यादव, शिवम यादव ,लाल बहादुर कुशवाहा, मनोज ,ओंकार लाल श्रीवास्तव, संतोष ,दिनेश, सुदामा ,सुधीर कुमार, राजेश पाठक ,मोहन विश्वकर्मा ,अजीत विजेता, तेज प्रताप ,रिंकू राय ,शिव प्रकाश लाल श्रीवास्तव, अजय कुमार रावत ,सोहेल आदि शामिल रहे। अध्यक्षता कैलाश नाथ सिंह व संचालन राकेश पांडे ने किया।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …