मणिपुरः सड़क पर उतर जताया आक्रोश

गाजीपुर। मणिपुर की अमानवीय घटना के विरोध में गाजीपुर की सड़कों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस नेता और बुद्धिजीवी नागरिक लोकतांत्रिक तरीके से शनिवार को उतरे। जुलूस की शक्ल में कांग्रेस जन आम घाट गांधी पार्क में राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और कैंडल जलाकर शहर के मुख्य मार्गों से मार्च करते हुए महुआ बाग चौराहे पर पहुंचे और अपने आक्रोश का इजहार करते हुए मणिपुर हिंसा में मारे गए अब तक के सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया ।महिलाओं के साथ समाज को शर्मसार करने वाली घटना पर भाजपा सरकार की निंदा करते हुए, सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच की मांग की और पीड़ित महिलाओं को 5 – 5 करोड़ रुपए मुवावजे की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और सामूहिक दुराचार के बाद महीनों सरकार की संवेदनहीनता सामने आई है। यह बेहद निंदनीय और चिंतनीय है, ये भाजपा सरकार की नाकामी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि पीड़ित महिलाओं को सरकारी नौकरी और 5-5 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद दी जाए और मणिपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में कराई जाए।

एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा सरकार की नीतियों का नतीजा है, सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में बुरी तरह से फेल है, उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा में अबतक सैकड़ों जाने जा चुकी हैं और जातीय हिंसा के साथ महिलाओं पर अत्याचार लगातार जारी हैं।ऐसे में वहां की सरकार को बर्खास्त कर सुप्रीम कोर्ट से जांच कराकर लोगों को न्याय दिलाना चाहिए। उन्होंने भी पीड़ित महिलाओं को सरकारी नौकरी और 5-5 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस पूरे मामले में अगर कोई दोषी है तो वह मणिपुर सरकार है। मणिपुर सरकार के खिलाफ भी न्यायिक जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता जनक कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे,अजय सिंह,पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव,आशुतोष गुप्ता , हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय,चंद्रिका सिंह ,दिव्यांशु पांडे, संजय कुमार गुप्ता ,शंभू सिंह कुशवाहा, आलोक यादव , राशिद हाशमी, अबूआसिफ ,कमलेश्वर प्रसाद, मिलिन्द सिंह ,रतन तिवारी, सतीश गुप्ता, रूद्रेश निगम, अनुराग पांडे, सूरज खरवार ,नासिर अंसारी ,रईस अहमद ,देवेंद्र सिंह,सदानंद गुप्ता, फिरोज अनवर, इस्लाम मास्टर, विश्वनाथ जायसवाल राजेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन

गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *