पौधरोपण, वादकों को पुरस्कृत कर विदा लिए संघ प्रमुख

गाजीपुर। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर अपने प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह संत निवास परिसर के बगीचे में वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच नवग्रह वाटिका की स्थापना के क्रम में पौधारोपण किया। इससे पूर्व वह बैटरी वाले टोटो गाड़ी में सवार होकर पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज के साथ संतों के तपोस्थली स्थल पर पहुंचे। यहां नव ग्रहों के अनुसार मान्यता वाले अक्षय वट, श्वेत-लाल चंदन, मौलश्री, रुद्राक्ष आदि के पौधों का रोपण किये। यहां से वापस लौटकर बुढ़िया माता का दर्शन किया। उन्होंने बैंडपार्टी व शहनाई वादकों के साथ कतार में खड़ा होकर फोटो खिंचवाने के साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया। अंत में महाराजश्री भवानी नंदन यति से विदा लेकर मिर्जापुर के लिए रवाना हो गये। कार्यक्रम के सफल समापन पर पीठाधिपति ने सभी स्वयंसेवकों तथा आयोजन में विशेष रूप से योगदान देने वाले सादात के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव और उनकी पूरी टीम को अंगवस्त्रम् आदि से सम्मानित किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं एसपी ओमवीर सिंह को आशीर्वाद स्वरुप मातारानी के प्रसाद नारियल-चुनरी भेंट किया।

Check Also

तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन

गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *