गाजीपुर।लैब टेक्नीशियन जनपद शाखा की बैठक मलेरिया विभाग कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में कर्मचारियों के कार्यस्थल पर आ रही समस्याओं को लेकर परिषद को अवगत कराया गया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लैब टेक्नीशियन के पदाधिकारी व सदस्य विश्वास रखें कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा, और किसी भी कर्मचारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी जो भी मांग है उसे सक्षम अधिकारी के साथ बैठक कर निस्तारित कराया जाएगा।बैठक के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देश दीपक पाल से मुलाकात किया और कर्मचारियों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.देश दीपक पाल द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होगा,उनकी जो भी समस्या है समय रहते निस्तारित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी मंत्री आलोक राय,अभय सिंह, अमित कुमार, चंदन कुमार,बुद्धि लाल, चंद्रशेखर यादव,अमरनाथ मौर्या, स्वामीनाथ, रामप्रवेश यादव, नरेंद्र यादव, राजेश राय, प्रभात मौर्य,पवन गौतम,भुवाल प्रजापति, बृजेश सिंह आदि शामिल रहे।
Check Also
तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन
गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …