समाज की बुनियादी जरुरतें सरलता से हो रहीं पूरी

गाजीपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी लगातार सेवा कर रही है। क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने उक्त बातें मंगलवार को भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्यों,ब्लाक प्रमुखों नगरपालिका अध्यक्ष,पूर्व जिलाध्यक्षों से विगत 30 मई से चलाए जा रहे महाभियान कि समीक्षा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है तथा समाज की बुनियादी ज़रूरतें सरलता से पूरी हो रही हैं।
इसके अलावा क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी जनसंघ के जमाने से संगठन में काम कर रहे नगर निवासी गिरजा शंकर पांडेय के घर जाकर औपचारिक मुलाकात कर जलपान ग्रहण किया तथा शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डा. शरद राय तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ अनामिका अंशु से मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यों की चर्चा कर समर्थन की बात किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने महाभियान में कराए गए कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया।
बैठक का समापन जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सुशील उपाध्याय, कृष्ण बिहारी राय, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सुशीला सोनकर,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, संगीता बलवंत, रामतेज पांडेय, विजय शंकर राय, विजेन्द्र राय, सुनील सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेश राम, अच्छेलाल गुप्ता,मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अभिनव सिंह छोटू,अविनाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन

गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *