गाजीपुर। सपा कार्यालय समता भवन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत नगर अध्यक्ष दिनेश यादव,नगर महासचिव बाबी चौधरी और महिला सभा की नगर अध्यक्ष अलका अग्रवाल का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने नवमनोनीत नगर अध्यक्ष दिनेश यादव और नगर महासचिव बाबी चौधरी और महिला सभा की नगर अध्यक्ष अलका अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि इनके मनोनयन से दल को मजबूती मिलेगी और शहर का संगठन मजबूत और धारदार होगा । उन्होंने कहा कि पद मिलना आसान है लेकिन पद की जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना कठिन है। उन्होंने कहा कि काम करने से ही आदमी की पहचान बनती है। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा की तानशाह सरकार है। उसकी तानाशाही नीतियों और लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते से पूरा देश हैरान और परेशान है। विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है भाजपा सरकार । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान का लगातार मजाक उड़ा रही है। देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप ,गंगा जमुनी तहजीब और सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव को खत्म कर भाजपा सरकार देश में नफ़रत फैलाने का काम कर रही है । ऐसे दौर में मजबूत संगठन बनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाकर इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा पार्टी के लिए यह संघर्ष का दौर है। देश और प्रदेश के तानाशाही हुक्मरान विरोधी दलों को कमजोर करना चाहते हैं। यह सरकार अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है। ऐसी सरकार को हटाने के लिए हमें लगातार संघर्ष करना होगा।
अपने स्वागत से अभिभूत दिनेश यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने हमें यह सम्मान और जिम्मेदारी सौंपी है उस पर शत् प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि शहर में संगठन को मजबूत बनाते हुए शहर की समस्याओं को लेकर अनवरत संघर्ष करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते देश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और सांझी विरासत की संस्कृति को नुक्सान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है । इस सरकार से देश और प्रदेश की जनता छुटकारा चाहती है।
इस समारोह के अंत में पार्टी के देवकली ब्लाक के अध्यक्ष उदय यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
समारोह में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, मुन्नन यादव, डॉ सीमा यादव,आमिर अली, अशोक कुमार बिंद,रविन्द्र प्रताप यादव, सदानंद यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव,तहसीन अहमद अभिषेक यादव , अमित ठाकुर,सत्या यादव आत्मा यादव, अरविंद यादव,सिकंदर कन्नौजिया, डॉ समीर सिंह, कमलेश यादव,दिनेश यादव,विभा पाल,अल्का अग्रवाल,कंचन रावत, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, रीना यादव, निजामुद्दीन खां, राजनाथ कुशवाहा,विशाल मद्धेशिया,राजकिशोर यादव, रामज्ञान यादव,रामचंद्र गुप्ता, बलिराम यादव, पूजा गौतम, छन्नू यादव, अनिल प्रधान,अभिनव सिंह, राकेश यादव,अनवर, फिरोज,अफजल, परशुराम बिंद, परवेज अहमद,सुभाष यादव गुड्डू, विनोद पाल, गोपाल वर्मा, नरेंद्र कुशवाहा,शेर अली राईनी,आकिब शइब्लू,ओपी यादव, दुर्गेश यादव , पंकज यादव, रामाशीष यादव हरवंश यादव, आदित्य यादव,विक्की यादव,मोहन रावत, मोहम्मद इलियास आदि उपस्थित थे।
Check Also
तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन
गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …