श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रध्दांजलि दी भाजपा ने

गाजीपुर।जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122 वीं जयन्ति के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय , छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित कर तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश की अखंडता के लिए स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पद से इस्तीफा दे कर जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाने के लिए संघर्ष कर अपने जीवन का बलिदान दिया।उनकी सोच थी एक देश में दो विधान,दो निशान और दो प्रधान नहीं होने चाहिए। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षो बाद उनके सोच और सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से उपरोक्त धाराओं को हटाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि भारत में उद्योग धंधों के स्थापना के लिए उन्होंने समर्पित होकर कार्य किया । डा. श्यामा प्रसाद जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। डा मुखर्जी जी ने अपनी विशिष्ट रणनीति से बंगाल विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि आज जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीयता की भावना के साथ तेज गति से विकास हो रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
गोष्ठी का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया।
श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व महामंत्री सुनील सिंह, अच्छेलाल गुप्ता,अभय सिंह, अमरेश गुप्ता, पवनजय पांडेय, मन्नु राजभर, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, दीपक सिंह, श्रीप्रकाश केसरी, विनोद राय, अजीत सिंह, विनोद राय, रामेश्वर तिवारी, दिलीप गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *