गाजीपुर। भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में अमूल्य योगदान देने वाले पहले दलित उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने किया याद गया। स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले और कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता और दलित होते हुए बहुजन समाज के चिंतक बाबू जगजीवन राम जी की 37 वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने टेढवा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जब भी भारत की आजादी की बात होती है तो देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों में बाबू जगजीवन राम का भी जिक्र आता है। भारत के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम का 6 जुलाई 1986 को 78 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था। बाबू जगजीवन राम का भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में अमूल्य योगदान रहा है और आज कांग्रेस पार्टी उन्हीं के सिद्धांतो पर भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने बताया कि भोजपुर बिहार के चंदवा में जन्में बाबू जगजीवन राम 1946 में जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे। श्रम मंत्री के रूप में भारत के पहले कैबिनेट और भारत की संविधान सभा के सदस्य भी बने । जहाँ उन्होंने सुनिश्चित किया कि सामाजिक न्याय संविधान में निहित हो । वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सदस्य के रूप में अगले 30 वर्षों तक विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में कार्य करते रहे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री थे। जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस बाबू जगजीवन राम के आदर्शों को अपनाएगी और समाज के गरीब तबके की लड़ाई लड़ेगी ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा, संदीप विश्वकर्मा, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमन चौबे, आशुतोष गुप्ता, महबूब निशा ,चंद्रिका सिंह ,राजीव कुमार सिंह ,दिव्यांशु पांडे, सतीश उपाध्याय, हामिद अली, आलोक यादव ,उमाशंकर सिंह फौजी, शंभू कुशवाहा, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, गुलबाग यादव ,डब्बू राम बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।