गाजीपुर। अपनी बदहाली से आमजन को बदहाल किए हुए हैं एक विद्युत उपकेंद्र। इसे कोई पूछने वाला नहीं है।न तो इसकी सुध नेता लेते हैं और न ही अधिकारी। इससे सेवित गांवों के लोग कब वर्तमान में रहेंगे और कब पाषाण युग में पहुंच जाएंगे।यह कोई नहीं बता सकता।एक बार अंधकार में डूबेंगे तो उजाला कब लौटेगा यह जिम्मेदार बोल नहीं पाते। बात हो रही है मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शहबाजकुली विद्युत सब स्टेशन की। यह खुद अंधेरे में डूबा रहता है तो दूसरों के लिए उजाले का इंतजाम भगवान की कृपादृष्टि रहने पर ही कर सकता है। हालिया मामला यह है कि मंगलवार की शाम चार बजे से जो बिजली गुल हुई तो 42घंटे बाद तक बहाल नहीं हुई है।
कुंडेसर से शहबाजकुली उपकेंद्र को बिजली 436खंभों के सहारे बिजली पहुंचती है। 33000 वोल्टेज की लाइट इन खंभों और तारों पर ठहरती ही नहीं है।थोड़ी, हवा, थोड़ी बरसात, गरज चमक के साथ इसका शटडाउन हो जाता है। फिर कितने दिनों में इसकी मरम्मत होगी और बिजली बहाल होगी यह एसडीओ,जेई,अधिशासी अभियंता, एसएसओ कोई भी दावे के साथ नहीं बता सकता।भगवान भरोसे फाल्ट मिलता है या लोग बताते हैं कि यहां फाल्ट हुआ था। फाल्ट मिलने पर मरम्मत के लिए सामान नहीं रहता। इससे लगभग 40गांव और डेढ़ लाख से अधिक की आबादी सेवित है।सैकड़ों नलकूप भी इसके सहारे ही किसानों के की खेती को संभालते हैं। जब से यह सब स्टेशन बना है तब से यह संकटग्रस्त ही है और सेवित आबादी सहित किसानों को संकट में डाले रहता है।इसी तीन दिन में किसानों का लगा लेव सूख गया और मजदूर घर बैठ गए हैं।
विडंबना तो यह है कि बरसात में सब स्टेशन का पानी बाहर नहीं निकलता है बल्कि सड़क और अगल बगल का पानी इसमें आकर जमा होता है।जल भरने से यह तालाब की तरह दिखने लगता है।यहां तैनात कर्मचारी जान जोखिम में डालकर सब स्टेशन का संचालन करते हैं और जनता के गुस्से का भी शिकार होते रहते हैं।किसान संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश प्रधान ने कहा है कि अब इसके लिए गंभीर लड़ाई छेड़ने का वक्त आ गया है।इसके हालत में सुधार करने की दिशा में कोई गंभीर नहीं दिख रहा है।किसानों की पीड़ा असह्य हो चुका है। जल्द ही प्रशासन से वार्ता होगी और उसके बाद आंदोलन किया जाएगा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …