सिध्देश्वर बाबू के विचारों से आएगी समाज में शांति

गाजीपुर। सिद्धेश्वर प्रसाद जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व विधायक,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, राजनीति में सुचिता एवं संकल्पों के धनी, नैतिकता के प्रतीक, राजनीति को त्याग, तपस्या,सेवा और अपना सबकुछ न्यौछावर करके समाज एवं देश के लिए जीने की ललक रखने वाले स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह का 112 वाँ जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र शर्मा कवि ने कहा कि आज अनैतिकता, भ्रष्टाचार, विश्वासघात का बोल- बाला है। धर्म जाति एवं संप्रदायों में लोग बिखरे हुए हैं, ऐसी स्थिति में सिद्धेश्वर बाबू जैसे महामानव के आदर्श एवं दर्शन से ही समाज में एकता एवं शांति स्थापित हो सकती है।
इस मौके पर अखिलेश राय ने कहा कि आज गांधी,नेहरू,भगत सिंह,स्वामी सहजानंद सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों की कतार में दिखाई देने वाले सिद्धेश्वर बाबू के आदर्शो को अपना समय देकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनके विचारों को पहुंचाने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रेम शंकर राय ने कहा कि देश में संविधान एवं सामाजिक संस्थाओं को बचाकर देश की आजादी एवं लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए हमें इस अवसर पर ईमानदारी पूर्वक सिद्धेश्वर बाबू के नाम का शपथ लेकर उस दिशा में प्रयास करना चाहिए यही उनके विचारों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह ,विश्वनाथ विश्वकर्मा, श्री प्रकाश पाठक, मनीष कुमार राय, रमेश यादव, राकेश राय, माधव कृष्ण, अक्षयबर बिंद, शिव कुमार बिंद, कन्हैया खरवार ,संजय खरवार, शशी सिंह, सरोज सिंह ,मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन डा .दिनेश कुमार सिंह ने किया । संस्था के प्रबंधक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *