गाजीपुर। वन महोत्सव का शुभारम्भ मुहम्मदाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं प्रभागीय निदेशक द्वारा मौलश्री का पौधा रोपित कर किया गया। जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों तथा जनमानस की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण पर विशेष बल दिया । इसके साथ ही जल संरक्षण की भी अपील की गयी। आज जनपद में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में जखनियां रेंज के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मनिहारी में ‘वृक्ष लगाओं धरा बचाओ‘ ‘वृक्ष धरा के भूषण है‘ के नारे के साथ पौधों की बारात निकाली गयी तथा हरिशंकरी वृक्षारोपण किया गया है। सैदपुर रेंज के अन्तर्गत बूढ़ेनाथ महोदव मंदिर के परिसर में पौधरोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम, जमानियां रेंज के अन्तर्गत भागीरथपुर ग्राम में प्रभात फेरी, गाजीपुर रेंज के अन्तर्गत प्रेम का पुरा भदेव मार्ग पर वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में पौध वितरण तथा मरदह रेंज के अन्तर्गत विकास खण्ड विरनों परिसर में ब्लाक प्रमुख राजन सिंह द्वारा पौध रोपण किया गया । देश में प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह को वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पौधरोपण, वनों एवं वन्यजीवों के प्रति चेतना के संचार के लिए वन महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है ।इस आयोजन के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर सामाजिक वानिकी प्रभाग के अन्तर्गत रेंजों में जल संरक्षण कार्यक्रम प्रभात फेरी रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद, प्लास्टिक पर रोकथाम तथा पौध रोपण एवं वितरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन 01 से 07 जुलाई तक किया जा रहा है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …