कलक्ट्रेट परिसर, सचिवालय का डीएम ने किया निरीक्षण

गाजीपुर ।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर एवं सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पृथक-पृथक समस्त पटलों, फाईलों का रख-रखाव, साफ-सफाई, प्रेरणा कैंटीन, लाईट की व्यवस्था, इन्वर्टर एवं जनरेटर की व्यवस्था के साथ उपस्थिति रजिस्टर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, की व्यवस्था को देखा। उन्होने सचिवालय का उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तथा रखी फाईलों का साफ-सफाई के साथ रखने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि कोई भी पटल पर पत्रों का समयावधि में निस्तारण करा दिया जाय जिससे कोई भी व्यक्ति परेशान न हो सके। उसके उपरान्त कलेक्टेट परिसर में बनाये गये प्रेरणा कैंटीन की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रेरणा कैंटीन में बनाये जा रहे वस्तुओं को ढ़ंक कर रखें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *