गाजीपुर ।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर एवं सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पृथक-पृथक समस्त पटलों, फाईलों का रख-रखाव, साफ-सफाई, प्रेरणा कैंटीन, लाईट की व्यवस्था, इन्वर्टर एवं जनरेटर की व्यवस्था के साथ उपस्थिति रजिस्टर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, की व्यवस्था को देखा। उन्होने सचिवालय का उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तथा रखी फाईलों का साफ-सफाई के साथ रखने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि कोई भी पटल पर पत्रों का समयावधि में निस्तारण करा दिया जाय जिससे कोई भी व्यक्ति परेशान न हो सके। उसके उपरान्त कलेक्टेट परिसर में बनाये गये प्रेरणा कैंटीन की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रेरणा कैंटीन में बनाये जा रहे वस्तुओं को ढ़ंक कर रखें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …