गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य व जिला विकास अधिकारी द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पत्र पर विकास भवन की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने गत 20 जून को मुख्य विकास अधिकारी से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात किया था और विकास भवन में दु्र्व्यवस्था को लेकर के पत्रक सौंपा था। जिसमें सर्वप्रथम पीने के पानी की व्यवस्था, मोटरसाइकिल स्टैंड बहाल किए जाने की व्यवस्था, विकास भवन के प्रांगण में विकास भवन में सी0सी0टी0वी0 लगाया जाना, विकास भवन में मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस की तैनाती किया जाना व कर्मचारी संगठन हेतु एक कक्ष की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई थी। साथ ही मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियों से मासिक वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं को दूर किए जाने को लेकर के पत्रक सौंपा गया था।जिसके फलस्वरूप मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ,विकलांग अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,परियोजना निदेशक सहित विकास भवन के सभी अधिकारी विकास भवन की समस्या से अवगत हुए।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में 23 जून से विकास भवन में पानी हेतु बोरिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया। विकास भवन में सी0सी0 टी0वी0 कैमरा लगना चालू हो चुका है,शौचालय मरम्मत सहित मोटरसाइकिल स्टैंड को बहाल बहुत जल्द कर दिया जाएगा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …