गाजीपुर। सिविल बार संघ , कलेक्ट्रेट बार संघ और सेन्ट्रल बार संघ की संयुक्त सभा का आयोजन सिविल बार संघ के सभागार में मंगलवार को किया। जिसमें विचार आया कि जब तक रजिस्ट्री कार्यालय कचहरी प्रांगण में वापस नहीं होती है तब तक हम तीनों बार संघ के सदस्यगण आन्दोलनरत रहेगें साथ ही रजिस्ट्री लिखने वाले साथियों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है ।बैंक से सम्बन्धित कार्य करने वाले अधिवक्ता साथियों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है। यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक दल रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रजिस्ट्री का कार्य रोकने का प्रयास करें। शासन द्वारा जब तक रजिस्ट्री कार्यालय वापस नहीं किया जाता है तबतक हम संघ के निर्णय के अनुसार निर्णय लेते रहेगें। इसी क्रम में 21 जून को भी सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगें और न्यायालय का चक्रमण किया जायेगा एवं साथियों व न्यायिक अधिकारीगण से यह अपेक्षा की जायेगी की उक्त आन्दोलन में सहयोग करें । जिससे आन्दोलन सफल हो सके । यह प्रस्ताव सिविल बार संघ व कलेक्ट्रेट बार संघ तथा सेन्ट्रल बार संघ द्वारा संयुक्त रूप से सर्वसम्मत से पास किया गया । अधिवक्ता किसी न्यायालय में अगर कोई अधिवक्ता कार्य करता पाया गया तो सिविल बार संघ स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा ।
सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष सुधाकर राय एडवोकेट व संचालन महासचिव रतन जी श्रीवास्तव ने किया । साथ ही साथ कलेक्ट्रट बार संघ के महासचिव मदन सिंह कुशवाहा व सेन्ट्रल बार संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सी0पी0 सिंह और रानज सिंह सिविल बार के सदस्य सुरेश सिंह,राम प्रताप यादव, विजय शंकर पाण्डेय, रघुपति यादव , तारिक सिद्दीकी , शिबू , चन्द्रबली राय,शशि ज्योति पाण्डेय,सुमित श्रीवास्तव,साधन चक्रवर्ती,अभिमन्यु उपाध्याय, आत्मा यादव, राजकुमार जायसवाल,विरेन्द्र कुमार पाण्डेय, समता बिन्द, राजेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर यादव, धीरेन्द्र नाथ सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …