पी-एचडी में आनलाइन प्रवेश प्रारंभ

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के सभी विषयों में पी-एच०डी० पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पहली बार ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।
उक्त सूचना देते हुए प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में
डी.आर.सी. एवं विश्वविद्यालय द्वारा आर.डी.सी. के उपरांत सत्र: 2022-23 पी-एच०डी० में प्रवेश लेने के लिए प्रतीक्षारत शोधार्थी अपना प्रवेश शुल्क स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वेबसाइट : www.pgcghazipur.ac.in पर लाग इन के उपरांत जमा कर प्रवेश पा सकेंगे।
प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि शोधार्थी सम्बन्धित विषय के पी-एच०डी० पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने के उपरांत केन्द्रीय शोध ग्रंथालय में अपना पंजीकरण करा कर प्रवेश की आनलाईन प्राप्त महाविद्यालय कॉपी सम्बन्धित विभाग में जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें। शोधार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या की दशा में समस्या समाधान हेतु कार्यालय अवधि में महाविद्यालय कार्यालय में आकर या वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *