गाजीपुर। पूरी दुनिया में नंबर दो और भारत में नंबर एक पर है एंकर बाइ पैनासोनिक कंपनी। इसके उत्पाद बेजोड़ हैं। कीमत,मजबूती और गुणवत्ता में कोई प्रतिद्वंद्वी कंपनी मुकाबले में नहीं है। मंगलवार को एंकर बाइ पैनासोनिक के उत्पादों की डिस्ट्रीव्यूटर फर्म सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज के शहर के ददरीघाट मुहल्ले के सिध्दार्थ टावर कार्यालय में इलेक्ट्रिशियन मीट में उक्त बातें कंपनी के टीएसआई अमित राय ने कहीं।
उन्होंने कंपनी के बिजली वायरिंग से जुड़े सभी उत्पादों से एक एक कर परिचित कराया। उन्होंने तुलनात्मक रूप से अन्य कंपनियों के मूल्य से भी बेहतर होने का दावा किया। उन्होंने इस बात को माना कि बाजार में सभी कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बिक रहे हैं। खासतौर से ब्रांडेड कंपनियों के तो डुप्लीकेट का पूछना ही नहीं। उन्होंने दावे के साथ कहा कि एंकर बाइ पैनासोनिक का ओरिजनल उत्पाद सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज पर मिलेगा। अमित राय ने इलेक्ट्रिशियन के सवालों के उत्तर भी दिए और समस्याओं का समाधान भी सुझाया।
मीट में संतोष कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार, सुनील सिंह कुशवाहा, कन्हैया गुप्ता, राजनाथ बिंद,बृजमोहन कुशवाहा, शेखर, विकास शर्मा, अरविंद कुमार, सुजीत कुमार, अनिल कुमार, टण्डन कुमार, दीना गुप्ता, अनिल आदि मौजूद रहे। स्वागत राहुल व पवन तथा आभार अविनाश प्रधान ने ज्ञापित किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …