अंतिम दम तक लड़ेगी सपा

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पुलिस की बर्बर पिटाई से मृत नन्दिनी यादव के खानपुर थानांतर्गत मधुबन गांव पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया और पीड़ित परिजनों का पुरसाहाल किया। यह आश्वासन दिया कि इस दुख की बेला पर समाजवादी पार्टी पूरी तरह आपके परिवार के साथ खड़ी है और पार्टी हर सम्भव मदद करने की कोशिश करेगी।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जौनपुर जनपद के चन्दवक के नजदीक ऊचहुंआ गांव का भी दौरा किया जहां से विकास यादव उर्फ विक्की को पुलिस ने उठाया था और मृतका से पुलिस की नोंक झोंक शुरू हुई थी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने वहां गांव के लोगों से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने अठगांवा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास उस स्थान का भी दौरा किया जहां पुलिस ने मृतका के पति विकास यादव उर्फ विक्की यादव का एनकाउंटर करने का प्रयास किया था।
ग्रामवासियों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ लड़ने का समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है। समाजवादी पार्टी ने मृतका नन्दिनी यादव के मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और समाजवादी पार्टी का ही संघर्ष था कि इस घटना के जिम्मेदार पुलिस कर्मी निलंबित हुए और इस घटना की न्यायिक और मजिस्ट्रियल जांच शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को समाजवादी पार्टी अन्तिम दम तक लड़ेगी । उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है। प्रदेश में चारों तरफ जंगलराज कायम है।इस सरकार में अपराध,अन्याय और अत्याचार बढ़ा है। इस सरकार में न किसी की सुरक्षा है और न संवेदना है। पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक की भूमिका में हैं।मुख्यमंत्री योगी का अपने पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है । योगी का बेहतर कानून व्यवस्था का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में प्रदेश में जितनी भी आपराधिक घटनाएं हुई हैं हर घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है। पुलिस पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है।
इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव,आत्मा यादव, सुनील यादव,छोटे लाल यादव, आजाद राय आदि शामिल थे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *